सर्तकता ही मूलमंत्र है, और मंत्र के अलख को जन – जन में पहुंचाने के लिए मुजफ्फरपुर प्रशासन एकजुटता से कार्यन्वयन कर रही है।

#AD

#AD

शहरभर में कोविड – 19 की जांच एवं जागरूकता का प्रचार – प्रसार के लिए कार्य जोड़ो पर है। जिला प्रशासन इसी क्रम में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा रेलवे स्टेशन, बैरिया एवं इमलीचट्टी बस स्टैंड पर भी शुरू की गई‌, जहां पर यात्रियों के अलावा अन्य लोग भी एंटीजन टेस्टिंग करवा सकते हैं, और इस जांच का परिणाम 15 मिनट में प्राप्त हो जाएगा।

आपको बता दें,कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। मास्क एवं सैनिटाईजर्स का प्रयोग निश्चित तौर ही करें। तथा यथासंभव आपसी दूरी ख्याल रखें। गुटखा – मसाला, पान एवं खैनी खाकर यत्र – तत्र थूंकने से भी लोगों को बचना चाहिए। कई जगह तो इसके लिए भी सख्त नियम अपनाए गए है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD