शहर की सड़काें पर दिन-रात घूमनेवाले आवारा कुत्ताें से आमजन परेशान हैं। ये आवारा कुत्ते झुंड बना कर घूमते रहते हैं। इन्हें देख कर राहगीर काफी डर जाते हैं। लेकिन, नगर निगम शिकायताें के बावजूद काेई निदान नहीं कर पाया। शनिवार काे मिठनपुरा चाैक पर एक साथ 30-40 कुत्ताें काे झुंड में देखकर लाेग सहम गए।

स्कूली बच्चाें की ताे जान मुंह में आ गई। बेला की तरफ से मिठनपुरा चाैक की अाेर ये कुत्ते सड़क पर इधर-उधर भागते रहे। इसी बीच, स्कूल जा रहे कई बच्चे भी झुंड के बीच अा गए। हालांकि, काेई अनहाेनी नहीं हुई। चाैक से कई स्कूलाें के बच्चे सुबह-सुबह आते-जाते रहते हैं। यह नजारा काेई एक दिन का नहीं, बल्कि हर दिन का है।

अचानक झुंड में कुत्ते के बीच आ जाने से बच्चे ही नहीं हर काेई डर जाता है। अभिभावकाें काे भी चिंता लगी रहती है। बच्चे काे स्कूल छाेड़कर लाैट रहे बेला निवासी विपिन कुमार ने कहा, शहर को आवारा कुत्तों से छुटकारा नहीं दिलाया गया ताे ये कुत्ते किसी मासूम को शिकार बना लेंगे।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD