बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर बुधवार को शहर के सिकंदरपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। शहर के झील नगर, सिकंदरपुर, कर्पूरी नगर, आश्रम घाट, चंदवारा के साथ शेखपुर ढाब में बूढ़ी गंडक का पानी तेजी से फैल रहा है। बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर शहर के सिकंदरपुर में खतरे के निशान से 64 सेमी नीचे 51.89 मीटर पर है।
इस बीच, सकरा की गनीपुर बेझा पंचायत के वसंतपुर गौस में कदाने नदी का बांध बुधवार काे एक नई जगह पर फिर से टूट गया। इससे रक्सा व वसंतपुर के 100 नए घराें में नदी का पानी प्रवेश कर गया है। इधर, गंडक का जलस्तर रेवा घाट में खतरे के निशान से 22 सेमी नीचे स्थिर है। बागमती कटौझा में घट रही है, वहीं बेनीबाद में स्थिर है।