मुजफ्फरपुर : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए व्यापक कदम उठाएं जाएंगे। समस्या के स्थायी समाधान के साथ-साथ तत्काल राहत देने को युद्ध स्तर पर काम होंगे। जमा पानी को तीन दिनों के अंदर निकलने को कदम उठाने को निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। साथ ही जल निकासी कार्य पर नजर रखने को उच्च स्तरीय टीम का भी गठन किया गया है।
नगर विकास मंत्री ने शहर में व्याप्त जल जमाव को देखते हुए मंगलवार को पटना में ऑन लाइन उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर, बिहार आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) के महाप्रबंधक रमन कुमार, बियाडा के सचिव, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा, बुडको के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि वह स्वयं शहर का भ्रमण पर कार्यो को निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यों की देख-रेख आज के बैठक में शामिल अधिकारी स्वयं करें। तत्काल भारी वर्षा के उपरांत जो जल-जमाव की स्थिति शहर की है उसके निदान हेतु विभिन्न स्थलों पर जेसीबी, पंपसेट की व्यवस्था निगम प्रशासन सुनिश्चित करें। ज़रूरत अनुसार कच्चे नाले को काटकर भी शहर के पानी को अविलंब निकालना सुनिश्चित किया जाए । पानी निकासी के उपरांत शहर में ब्लीचिंग पाउडर एवं एंटी लार्वा का भी छिड़काव युद्ध स्तर पर किया जाए।
Input : Dainik Jagran