नगर विकास एवं अावास मंत्री सुरेश शर्मा के स्पीकर चाैक स्थित कार्यालय पर शनिवार काे स्मार्ट सिटी की एडवाजरी कमेटी की बैठक की गई। इसमें 600 कराेड़ रुपए की 16 याेजनाएं पेश की गई। स्मार्ट सिटी के सीईओ  नगर आयुक्त संजय दूबे ने एडवाइजरी कमेटी के समद्व घिरनी पाेखर में 949 स्टाॅल वाली आधुनिक  सब्जीमंडी बनाने की योजना रखी। इसे देखने के बाद कमेटी ने खारिज कर दी। बैठक में मेयर सुरेश कुमार, डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला, नगर आयुक्त संजय दूबे, डाॅ. इकबाल माेहम्मद समी, रमेश चंद्र टिकमानी, आर्किटेक्ट विपुल कुमार, सुरेश चाैधरी, बी शरण, MIT  के पूर्व प्राचार्य ई.श्रीप्रकाश, RCD, पीएचईडी अदि  के अभियंता व अधिकारी शामिल थे।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.