एक-दूसरे का जीवनसाथी बनने की दो सहेलियों की जिद से सोमवार को मुजफ्फरपुर पुलिस उलझन में पड़ गई। बीए पार्ट वन में पढ़ने वाली दोनों सहेलियां सदर थाने पहुंच शादी की जिद पर अड़ गईं। इनमें से लंबी युवती पुरुष वेशभूषा में थी। उसने जींस व शर्ट पहनी थी। छोटे बाल रखे थे। कद में छोटी दूसरी युवती ने सलवार सूट पहना था। इसकी सूचना पर देखते ही देखते थाना परिसर में भीड़ इकट्ठी हो गई। दोनों सहेलियों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर फोटो भी खिंचवायी।

इस दौरान थाने के पुलिस अधिकारी व छात्राओं के परिजन दोनों को घंटों समझाते रहे। स्पष्ट कहा कि समाज इस रिश्ते को मान्यता नहीं देता। एक-दूसरे का जीवनसाथी नहीं बन सकती। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने हंसते हुए ताने भी मारे, लेकिन दोनों सहेलियां शादी की जिद पर अड़ी रहीं। कोर्ट मैरेज करने की इच्छा जतायी। फिलहाल दोनों को सदर थाने पर महिला सिपाही की निगरानी में रखा गया है। मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कॉलेज जाने के बहाने भागी, अपहरण की एफआईआर

बीते पांच अक्टूबर को सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली दोनों सहेलियां एक साथ बेला स्थित कॉलेज जाने के लिए निकली थीं, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। तब से दोनों दरभंगा के एक हॉस्टल में रह रही थीं। सात अक्टूबर को एक युवती के परिजन ने सदर थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। मोबाइल टावर लोकेशन व अन्य साक्ष्य के आधार पर छानबीन के दौरान दोनों दरभंगा में मिली। दोनों मैट्रिक से ही एक साथ पढ़ाई कर रही हैं। भागने के बाद दोनों ने मोबाइल बंद कर लिए थे।

दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों को थाने पर ही महिला सिपाही की निगरानी में रखा गया है। दोनों के गायब होने के संबंध में अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज है। दोनों छात्रा साथ रहने की जिद कर रही थीं। दोनों बालिग व स्नातक की छात्रा हैं।

आरके राकेश, प्रभारी थानेदार

दो युवती एक साथ रह सकती हैं। हालांकि, दो लड़कियों की शादी की अनुमति कानून से नहीं मिली है। दोनों के साथ रहने की स्थिति में कोई परेशान नहीं कर सकता है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि दो बालिग अपनी मर्जी से बिना शादी के साथ रह सकते हैं।

-प्रिय रंजन उर्फ अन्नू, अधिवक्ता

समाज तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस तरह के मामले आ रहे हैं। इसका कारण हो सकता है कि युवती शादी को लेकर डरी रहती है। उसे डर रहता है कि शादी के बाद पति प्रताड़ित करेगा। इसलिए दो सहेली शादी की जिद पर अड़ गईं। हालांकि, यह एक मानसिक विकृति भी है। किशारों की सही तरीके से काउंसलिंग की जरूरत है।

-प्रो. लक्ष्मी रानी, मनोवैज्ञानिक

Input: live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD