संपूर्ण लॉकडाउन को लागू हुए 11 दिन बीत गए। पुलिस को हरदिन एक ना एक नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, एक ऐसी समस्या है जो पुलिस के लिए बड़ी समस्या साबित हो रहा है। शहर के कुछ ऐसे जगह है। जहां हररोज सुबह-शाम भीड़ उमड़ती है। छोटे से जगह पर भीड़ इकट्ठा होती है। इसे रोकना पुलिस के चुनौती बन गई है।
नगर थाना अंतर्गत नई बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं होने से नगर निगम प्रशासन से इसे अगले आदेश तक बंद करा दिया है। इसके बावजूद शनिवार को दर्जनों खरीदार और सब्जी दुकानदार दुकानें खोल लिये। इसकी सूचना पर पहुंची स्पेशल क्यूआरटी की टीम ने सभी को खदेड़ दिया। डंडे भी बरसाये। साथ ही आदेश नहीं मानने वालों को एफआईआर कर न्यायिक हिरासत में भेजने की चेतावनी दी। मालूम हो कि, एसएसपी जयंतकांत ने लॉकडाउन का असरदार बनाने के लिए आठ विशेष क्यूआरटी को गठन किया है। जो शहरी क्षेत्र में सक्रिय रहता है।

गोला और अंडी गोली में सोशल डिस्टेंसिंग है असरहीन
शहर का प्रमुख गल्ला मंडी गोला और अंडी गोला मंडी में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग आते है। विभिन्न दुकानों पर टिककर सामानों की खरीदारी करते है। लेकिन, पुलिस के भरसक प्रयास के बावजूद कारोबारी सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल नहीं कर रहें है। इन मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग असरहीन है। इसके अलावा अघारिया बाजार, अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर, बैरिया, भगवानपुर, फरदो गोला आदि इलाके में भी सुबह शाम भीड़ रहती है और पुलिस को इसे हटाने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

Input:Live Hindustan

 

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD