शहर में बिना परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजात के चल रहे ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने अभियान चलाया। शहरी क्षेत्र के छह थानों व एक ओपी की पुलिस ने कुल 117 ऑटो रिक्शा को जब्त किया। कई चालकों व मालिक से जुर्माना वसूलने के बाद गाड़ी छोड़ी गई। शेष ऑटो रिक्शा के चालकों व मालिकों को भी जुर्माना भरने का आदेश दिया गया। जुर्माना नहीं चुकाने पर गाड़ियां जब्त कर थाने में रखी गई हैं। एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर स्टेशन रोड, अखाड़ाघाट, जीरोमाइल, भगवानपुर, ब्रह्मपुरा, जेल रोड, छाता चौक आदि इलाकों में अभियान चलाया गया। इससे ऑटो रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि शहर में 60 प्रतिशत ऑटो रिक्शा अनाधिकृत रूप से शहर में प्रवेश करते हैं। इस कारण शहर की ट्रैफिक पर अत्यधिक लोड पड़ता है। इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि बिना परमिट के चलने वाले ऑटो रिक्शा पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Input : Live Hindustan