बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा 2020 का आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। उक्त परीक्षा का आयोजन जिले के 23 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित किया गया। कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु 35 स्टैटिक दंडाधिकारी 06 जोनल दंडाधिकारी एवं 06 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं बलो की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते नजर आए। स्वयं जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाती रही एवं उनके द्वारा कई परीक्षा केंद्रों का भ्रमण भी किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी भी अपने कार्यों में मुस्तैद दिखे। प्रथम पाली में कूल 14448 परीक्षार्थियों में से 9880 उपस्थित पाए गए वही 4568 अनुपस्थित थे।
वहीं दूसरी पाली में 14448 परीक्षार्थियों में से 9959 उपस्थित पाए गए एवं 4489 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।किसी भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ न ही किसी की गिरफ्तारी हुई। कुल मिला कर सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 2020 का आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।