कोरेाना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति में सुधार के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि दुकान पर एक साथ पांच लोग से ज्यादा नहीं हो सकेंगे। विवाह में 50 लोग से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नही हो सकते हैं। हर किसी को मास्क लगाना जरूरी है। सार्वजनिक जगहों पर एक दूसरे के बीच दो गज दूरी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने की प्रकिया 7 मई से शुरू होगी। भारत आने के बाद सबको हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। करीब 70 हजार प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए अब तक 62 विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। मंगलवार को 13 और विशेष ट्रेनें चलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि दफ्तरों में बड़ी बैठकों को टाला जाए। अभी जो कार्यालय चालू हैं, उन्हें कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रभारी को फेस मास्क और सैनिटाइटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकृत होना चाहिए।
The offices that are operational now must ensure thermal scanning of employees.The incharge must ensure sufficient availability of face masks&sanitisers. Social distancing norms must be followed. Employees must be registered on Aarogya Setu app:Joint Secy,Ministry of Home Affairs pic.twitter.com/dYYXnzSdPG
— ANI (@ANI) May 5, 2020
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में हम देखें तो 1020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12726 हो गई है, अब रिकवरी रेट 27.41 % हो गया है। देश के अब तक 46, 433 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 24 घंटे में कोरोना के 3900 से ज्यादा केस सामने आए हैं। अब तक 1568 लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 195 लोगों की मौत हुई है।
Total number of positive cases of #COVID19 is 46,433. In last 24 hours there have been 3,900 new cases, 195 deaths and 1,020 people have recovered. The recovery rate is 27.41% : Lav Aggarwal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/8REKjNyHAa
— ANI (@ANI) May 5, 2020
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज मंत्री समूह की बैठक हुई। कोरोना के मामलों के दोगुने होने की दर फिलहाल 12 है। 1-2 जगहों पर काफी संख्या में मौतें हुई हैं, इस वजह से मौतों की संख्या में तेजी आई है।
उन्होंने कहा कि COVID-19 मामलों की समय पर रिपोर्टिंग और प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है। हमने कुछ राज्यों में अंतराल पाया गया। ये राज्य समझाने बुझाने के बाद जानकारी देने के लिए तैयार हो गए हैं।हमने कुछ राज्यों को मना लिया क्योंकि उनके द्वारा समय पर कोरोना वायरस के मामलों / मौतों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं कर रहे थे, जिसके बाद मामले सामने आए हैं और हमने आज मृत्यु के मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि हमें यह भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि लोग सरकारी और निजी दोनों ही सुविधाओं में गैर कोविड 19 स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करते रहें। गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए भी सेवाएं सुचारू रूप से चलनी चाहिए।
Input : Dainik Jagran