मुज़फ़्फ़रपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में हुई शानू ह’त्याकां’ड का आ’रोपी उत्कर्ष कुमार सिंह उर्फ नन्हे सिंह को पुलिस ने ह’थियार के साथ धर दबोचा है। आपको बता दें कि उत्कर्ष शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र में हुई चर्चित शानू ह’त्या कां’ड मामले में फरार था।
पुलिस ने देर रात को ही अहियापुर थाना क्षेत्र के ज़ीरोमाइल के समीप से हथियार के साथ उत्कर्ष को अहियापुर पुलिस ने धर दबोचा है। बता दें कि इस हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी उत्कर्ष ने आपसी रंजिश बताया है। वही उत्कर्ष के ऊपर अहियापुर इलाके में पूर्व से कई कांड के मामले दर्ज थे। मामले की जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने देर शाम प्रेस वार्ता कर दी।