कोरोना से बचाने के लिए स्कूल-कॉलेजों में टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर अपर मुख्य सचिव ने डीईओ को निर्देश जारी किया है। 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण स्कूल कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। डीईओ को स्कूल परिसर में जगह समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जवाबदेही दी गई है।
सिविल सर्जन व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से संपर्क कर वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त कक्ष, उपस्कर और आवश्यक मानव बल उपलब्ध कराएंगे। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि सरकार के आदेश के तहत स्कूल कॉलेजों में टीकाकरण की व्यवस्था को लेकर स्कूल प्रभारी को निर्देश दिया गया है, जिसमें शिक्षक भी लगाए जाएंगे। शिक्षकों की जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में संबंधित शिक्षकों को टीकाकरण कार्य में लगाया जाएगा। इसके साथ ही जिन-जिन स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी, वहां संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश स्कूल प्रभारियों को दिया गया है।
Input: Live Hindustan