नई दिल्लीः तमाम कयासों के बीच मानव संसाधन विकास मंत्री (Human Development Resource Minister) ने जेईई एडवॉन्स (JEE Advance) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. एचआरडी मिनस्टर रमेश पोखरियाल ने कहा कि JEE Advance Exam 23 अगस्त, 2020 को करवाई जाएगी. बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर लाइव के जरिए केंद्रीय मंत्री ने जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी.
JEE Advanced Exam will be conducted on August 23: Ramesh Pokhriyal, Union Human Resource Development Minister pic.twitter.com/mZcgiB26GG
— ANI (@ANI) May 7, 2020
जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन का आयोजन 18 से 23 जुलाई के बीच होगी, जबकि नीट परीक्षा 26 जुलाई को होगी. तिथियां घोषित किए जाने से अब छात्रों में परीक्षाओं को लेकर संशय दूर हो गया है और छात्र अपनी तैयारी ठीक ढंग से कर सकेंगे.
मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देश –दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.