नई दिल्लीः तमाम कयासों के बीच मानव संसाधन विकास मंत्री (Human Development Resource Minister) ने जेईई एडवॉन्स (JEE Advance) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. एचआरडी मिनस्टर रमेश पोखरियाल ने कहा कि JEE Advance Exam 23 अगस्त, 2020 को करवाई जाएगी. बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर लाइव के जरिए केंद्रीय मंत्री ने जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी.

जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन का आयोजन 18 से 23 जुलाई के बीच होगी, जबकि नीट परीक्षा 26 जुलाई को होगी. तिथियां घोषित किए जाने से अब छात्रों में परीक्षाओं को लेकर संशय दूर हो गया है और छात्र अपनी तैयारी ठीक ढंग से कर सकेंगे.

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD