राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 26 जुलाई को शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज किया था. आजतक के पास शिल्पा शेट्टी के पुलिस को दिए बयान की डिटेल मिली है. अपने बयान में शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि 2019 में कुंद्रा ने कंपनी आर्म्सप्राइम मीडिया को जॉइन किाय था. ये कंपनी पूनम पांडे जैसे उन एक्ट्रेसेज के एक्सपोजिंग वीडियो को चलाते थे. इसे ये लोग अपनी मर्जी से बनाते थे. मैंने राज से इसके बारे में पूछा था, लेकिन कुंद्रा ने कहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अच्छा कर रहा है. राज को अच्छा प्रॉफिट हो रहा था.
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वो आरोपी उमेश कामथ को जानती हैं क्योंकि वो उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज में काम करता था. फरवरी में जब वो गिरफ्तार हुआ था तो शिल्पा ने राज कुंद्रा को इस बारे में बताया था. राज ने तब शिल्पा शेट्टी को बताया था कि कामथ अलग से गहना वशिष्ठ संग काम करता है और पोर्न वीडियो क्रिएट कर उसे बेचता है. इसी वजह से वो गिरफ्तार हुआ था. शिल्पा ने अपने बयान में बताया था कि वो एप्लिकेशन बॉलीफेम के बारे में कुछ भी नहीं जानती.
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏