अब बाबा गरीबनाथ मंदिर का गर्भ-गृह वातानुकूलित होगा। इससे विभिन्न अवसरों पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान लोगों की तबीयत नहीं बिगड़ेगी। इसके लिए मंदिर न्यास समिति की ओर से गर्भ-गृह में दो एसी लगाए जाएंगे। ये निर्णय शुक्रवार को श्रवणी महोत्सव की तैयारी को लेकर मंदिर के सभाकक्ष में हुई न्यास समिति की बैठक में लिया गया। अध्यक्षता सुरेश चाचान ने की। बैठक के बाद न्यास समिति सचिव एनके सिन्हा ने बताया कि इस बार श्रवण में मंदिर की ओर से भी मेडिकल कैंप लगेगा। न्यास समिति सदस्य डॉ.सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिवभक्तों की सेवा की जाएगी।

जलाभिषेक के लिए आए भक्तों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रहेगा। इसके अलावा शहर में जगह-जगह बाबा की महिमा का गुणगान करते फ्लैक्स लगाए जाएंगे। न्यास समिति सदस्य डॉ.संजय पंकज ने बताया कि श्रवण बाद मंदिर की ओर से वार्षिक पत्रिका ‘शिवम् सुंदरम्’ का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसके लिए विशेष समारोह होगा। बैठक में मंदिर प्रशासक विनय पाठक, न्यास समिति के कोषाध्यक्ष पुरेंद्र प्रसाद, डॉ.अनिल सुलभ, डॉ.इंदु सिन्हा, एपी शुक्ला आदि भी थे।

श्रवणी मेला के उद्घाटन समारोह के गण्यमान्यों की बनने लगी सूची

बाबा गरीबनाथ श्रवणी मेला का उद्घाटन 21 जुलाई को किए जाने की संभावना है। यह मेला राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ओर से आयोजित की जाती है। इसे देखते हुए राज्य के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल को निमंत्रण भेजा जाएगा। इसके अलावा नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, प्रभारी मंत्री श्याम रजक को भी समारोह में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा। श्री गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति ने भी गण्यमान्यों की सूची तैयार की है। इसमें समिति के अध्यक्ष व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, सचिव एनके सिन्हा, कोषाध्यक्ष पुरेंद्र प्रसाद, प्रधान पुजारी विनय पाठक के अलावा न्यासी इंदू सिन्हा, सुरेश चाचान, सुरेंद्र कुमार, गोपाल फलक, संजय पंकज, अनिल कुमार धवन व अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला शामिल हैं।

Input : Dainik Jagran

 

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.