सचिवालय और बिजली विभाग में फर्जी बहाली निकालने के बाद एक बार फिर शातिरों ने बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के 2600 पदों को लेकर बहाली निकाल दिया है. इसको लेकर शातिर ने एक फर्जी वेबसाइट भी बना दिया है.

श्रम संसाधन विभाग के 2600 पदों पर निकली फर्जी बहाली, शातिर मांग रहे 500 रुपए आवेदन शुल्क

500 रुपए आवेदन शुल्क

ठग बिहार के बेरोजगार युवकों को चुना लगा रहे हैं. यही नहीं आवेदन शुल्क के रूप में 500-500 रुपए मांग रहे हैं. जो वेबसाइट बनाया है उसको असली और लोगों को भरोसा दिलाने के लिए सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम और श्रम संसाधन विभाग के मंत्री का फोटो भी लगा दिया है.

इन पदों पर निकाला बहाली

शातिर ने एक अधिकारी के हवाले से बहाली निकाला है. इनमें 207 स्टेनोग्राफर, 1105 डाटा एंट्री ऑपरेटर और 1366 चपरासी के लिए बहाली निकाली गई है. सबकुछ ऑनलाइन ही करना है. इसके बारे में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विभाग में ऐसी कोई एजेंसी नहीं है और न ही विज्ञापन निकाला गया है. मामले की जांच कराई जाएगी. ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD