श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पंथा चौक (Pantha Chowk, Srinagar) में सुरक्षाबलों (security force) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) की खबर सामने आई है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी को मार गिराया है जबकि क्रॉस फायरिंग में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है. अभी भी इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी श्रीनगर के पंथा चौक के पास किसी आंतकी घटना को अंजाम देने के ​फिराक में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने सीआरपीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके का घेराव किया. इस दौरान आतंकियों से हथियार डालकर आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. अभी तक की खबर के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है जबकि क्रॉस फायरिंग में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है.

अभी भी इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की जा रही है. भारतीय जवान इलाके में आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

24 घंटे में मारे गए 11 दहशतगर्द

सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर शनिवार देर रात को गोलीबारी कर दी. इसके बाद सीआरपीएफ की फायरिंग में एक आतंकी मारा गया. इससे पहले शोपियां में तीन आतंकियों को मार गिराया गया. पुलिस कश्मीर के महानिरीक्षक विजय कुमार के अनुसार, शुक्रवार को शोपियां के किलौर इलाके में हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे, जबकि एक को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई थी.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD