शिव सेना नेता और संजय राउत ने एक बार फिर महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाए जाने की वकालत की है। साथ ही उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर, देवेंद्र फड़णवीस जैसे बीजेपी के उन नेताओं को भी आड़े हाथों लिया है जो लॉकडाउन के खिलाफ हैं। राउत ने कहा है कि कोरोना से जंग कोई भारत-पाक युद्ध नहीं है। कोरोना के खिलाफ जंग पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि कोरोना पूरे देश में बढ़ रहा है लेकिन केंद्र सरकार लॉकडाउन पर फैसला तब लेगी जब बंगाल में चुनाव हो जाएगा।

राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘देवेंद्र फड़णवीस पूर्व मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि लोग लॉकडाउन नहीं चाहते। हां, हम जानते हैं, लेकिन लोगों की जान बचाने का और क्या रास्ता है?’

राउत यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘प्रकाश जावड़ेकर दिल्ली में बैठकर हमें लेक्चर न दें। उन्हें यहां आकर देखना चाहिए। उनका भी इस राज्य से नाता है। किसी को इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए।’

दुनियाभर में लॉकडाउन को स्वीकार्य बताते हुए राउत ने कहा, ‘जब मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन के अलावा विकल्प नहीं है, तो इसका मतलब यह नहीं कि सिर्फ महाराष्ट्र में ये हालात हैं। कोरोना पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। देश में लॉकडाउन लगेगा या नहीं यह तो सिर्फ पीएम ही तय कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि केंद्र सरकार इसपर तभी कोई फैसला लेगी जब पश्चिम बंगाल में उनकी चुनावी रैलियां खत्म हो जाएंगी।’

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD