सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री कंगना रनोट और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच तकरार जारी है। हाल ही में कंगना को अपशब्द कहने के बाद से उनकी काफी आलोचना हो रही है। इस बीच संजय राउत ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा है कि पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं। जिसपर भाजपा नेता संबित पात्रा ने तंज कसा है।

संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं।’ हालांकि उन्होंने इस ट्वीट में किसी का जिक्र नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका यह ट्वीट कंगना के साथ जारी विवाद को लेकर ही है।

वहीं, संजय राउत के इस ट्वीट पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने तंज कसा है। संबित ने ट्वीट कर कहा, ‘यही तो दुनिया पूछ रही है… आखिर ऐसा क्या है ‘हवेली’ में जो आप ‘Drugs, Death & Dhoka’ नामक तूफ़ान के रुख़ को किसी भी क़ीमत पर मोड़ना चाहते हो।

बता दें कि सुशांत के मामले में कंगना लगातार मुंबई पुलिस पर लगातार सवाल उठा रही हैं। इसको लेकर हाल ही में संजय राउत ने कंगना रनोट को अपशब्द कह दिया जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। कंगना रनोट को लेकर दिए बयान पर माफी मांगने के सवाल पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि क्या कंगना रनौत में इतनी हिम्मत है कि वो अहमदाबाद के बारे में भी ऐसा बोल सकें? उन्होंने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनोट अगर महाराष्ट्र से मांफी मांगेगी तो ही मैं माफी के बारे में सोचूंगा।

इससे पहले कंगना ने एक ट्वीट में लिखा कि कुछ लोग मुझे मुंबई न आने के लिए धमका रहे हैं। इसलिए मैंने निश्चय किया है कि मैं नौ सितंबर को मुंबई जाऊंगी। मैं वह समय भी पोस्ट करूंगी, जब मुझे मुंबई एयरपोर्ट पर उतरना होगा। किसी के बाप में हिम्मत हो, तो रोक ले। कंगना के इस ट्वीट पर राउत ने कहा कि कंगना को आने दो, देख लेंगे। राउत ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि मुंबई मराठियों के बाप की है। जिन्हें यह मान्य नहीं है, उन्हें उनका बाप दिखा दिया जाएगा।

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD