MUZAFAFRPUR : नगर के काजीमोहम्मद थाना क्षेत्र के माड़ीपुर रेलवे लीची बागान कॉलोनी में शनिवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में स्टेशन अधीक्षक की पत्नी की मौत के बाद मृत महिला के शव को आनन फानन में स्टेशन अधीक्षक द्वारा सिकन्दरपुर स्थित श्मशान घाट पर जलाया जा रहा था। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच पति सहित कई लोगो को हिरासत में लिया।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला की संदेहास्पद स्थित में मौत हुई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को जल्द ठिकाने लगाने के आरोप में पति सहित कई लोगो को हिरासत में ले कर आगे जांच कर रही है।