अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने नई पारी की शुरुआत के लिए बीसीसीआई का रुख किया है. युवराज ने अब आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई से विदेशी टी20 लीगों में खेलने की अनुमति मांगी है. पिछले हफ्ते संन्यास लेने वाले युवराज सिंह ने कहा था कि वह विदेशी लीगों में खेलने के इच्छुक हैं.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को मंगलवार को बताया , ‘उन्होंने बोर्ड को पत्र लिखा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास के बाद मुझे नहीं लगता कि बोर्ड को उन्हें अनुमति देने में कोई परेशानी होगी.’
पिछले सप्ताह संन्यास की घोषणा के वक्त युवराज ने कहा था कि वह विदेशी टी20 लीग में खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं टी20 क्रिकेट में खेलना चाहता हूं. इस उम्र में मैं मनोरंजन के लिए कुछ क्रिकेट खेल सकता हूं. मैं अब अपनी जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहता हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल के बारे में सोचना काफी तनावपूर्ण होता है.’
सक्रिय खिलाड़ी नहीं बन सकते विदेशी लीगों का हिस्सा
बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक सक्रिय भारतीय क्रिकेटर्स विदेशी टी-20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. इससे पहले संन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे क्रिकेटर यूएई में हुई टी-10 लीग में खेल चुके हैं. पिछले महीने इरफान पठान कैरिबियन क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे जिनका नाम ड्रॉफ्ट में शामिल था. वह सक्रिय फर्स्ट क्लास खिलाड़ी थे और बीसीसीआई से उन्होंने अनुमति नहीं ली थी. इससे पहले बीसीसीआई ने उनके भाई युसुफ पठान को हॉन्गकॉन्ग टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी थी.
Input:News 18