मुज़फ्फरपुर के सकरा थाना के बरियारपुर ओपी अंर्तगत बाजी राउत गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक पंडित के रूप में हुई है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। इन दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। लोगों का कहना है कि मिलावटी शराब पीने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि स्वजन का कहना है कि वह बीमार चल रहा था। सूचना के बाद बरियारपुर ओपी की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
पुलिस का कहना है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच की जायगी। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। क्योंकि कई तरह की बात सामने आ रही है। दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। बता दें कि दो दिनों के भीतर सरैया में भी पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में सरैया वाली घटना में जहरीली शराब से ही मौत की बात बताई जा रही। बहरहाल इन दोनों थाना क्षेत्र की घटना के बाद जिले में जहरीली शराब से मौत का मामला गरमा गया है।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)