शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तीसरे दिन अखाड़ाघाट रोड में प्रशासन ने सख्ती दिखाई। सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट पुल तक चले अभियान के दौरान सरकारी जमीन पर बनाये गए करीब 150 अस्थायी ढांचे को तोड़ा गया। अतिक्रमणकारियों से जुर्माने के रूप में राशि भी वसूली गई।
गुरुवार को सुबह 10 बजे ही पुलिस कर्मियों के साथ निगम के अधिकारी व एसडीओ सरैयागंज टावर पहुंच गये। अतिक्रमणकारियों को उम्मीद थी कि गुरुवार को गोला रोड व जवाहरलाल रोड में अभियान चलेगा, लेकिन निगम अधिकारियों ने चकमा देते हुए बुलडोजर का रुख अखाड़ाघाट रोड की तरफ कर दिया। हर समय कार्रवाई से पहले भाग जाने वाले अतिक्रमणकारी इसके लिए तैयार नहीं थे। निगम अधिकारियों का आदेश मिलते ही बुलडोजर ने अपना काम शुरू किया और एक-एक कर ढांचे को गिराने लगा। इस क्रम में दुकानों के सामान व गुमटी के अलावा बांस-बल्ली आदि की बड़े पैमाने पर जब्ती की गई।
कार्रवाई की जद में डेढ़ सौ से ऊपर अस्थायी दुकान, ढांचा व कुछ स्थायी निर्माण भी आये। अखाड़ाघाट रोड के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध गुमटी, ठेला लगाने के साथ ही झोपड़ियां भी बना रखी थी। यहां तक की मॉल के सामने सामान स्टॉक करने के लिए बांस व टीन का ढांचा भी खड़ा कर लिया गया था। इसके अलावा सड़क के एक तरफ मांस-मच्छी व दूसरी तरफ हरी सब्जी की दुकान सड़क पर लगायी गई थी। अखाड़ाघाट रोड में कार्रवाई शुरू होने की खबर सुनते ही सभी भागे-भागे आये और अपना ढांचा खुद उखाड़ने लगे। निगम कर्मियों ने अतिक्रमणकारियों का नाम-पता पूछकर जुर्माना वसूलना शुरू किया।
अवैध रूप से लगाये वाहन नजरअंदाज
पिछली बार डीएम की बैठक में निर्णय लिया गया था कि नो एंट्री में यदि शहर में बड़े वाहन पकड़े जाते हैं तो उनका परमिट रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी। गुरुवार को अखाड़ाघाट रोड में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान ऐसे चार बड़े ट्रक व आधा दर्जन पिकअप खड़े मिले। अतिक्रमण हटाने में लगे अधिकारियों ने इन्हें नजरअंदाज कर दिया। इस पर कार्रवाई देख रहे राहगीरों ने विरोध भी जताया। इस मामले में नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि बड़े ट्रकों के प्रवेश व ठहराव को लेकर भी कार्रवाई शुरू की जाएगी, पहले अस्थायी ढांचों को तोड़कर अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना किया जा रहा है।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)