मुजफ्फरपुर : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा है कि शहर तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है। सड़कों पर विकास दिखेगा। आने वाले दिनों में शहरवासियों का स्मार्ट सिटी में रहने का सपना साकार होगा। जवाहर लाल रोड एवं क्लब रोड सहित शहर की सभी मुख्य सड़कें चकाचक होंगी। जल्द ही काम शुरू होने वाला है। उन्होंने ये बातें गुरुवार को राज्य योजना के तहत 7.52 करोड़ से बनीं दर्जनभर सड़क एवं नालों का उद्घाटन करने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि शहर की विभिन्न योजना मद की राशि से अधिकतर गलियों का निर्माण कराया जा चुका है। शेष का भी शीघ्र निर्माण होगा। बड़ी योजनाओं का काम भी जल्द पूरा होगा।

#AD

#AD

उद्घाटन समारोह में पूर्व उपमहापौर विवेक कुमार, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, बुडको के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद गीता देवी, सुरभि शिखा, शक्ति स्वरूप शर्मा, देवांशु किशोर, कृष्णा महतो, ऋतुराज, प्रणव भूषण, आनंद कुमार सिंह, आनंद प्रकाश मिंटू, अशोक शर्मा, सनत कुमार, आलोक वर्मा, संतोष साहेब, राघवेंद्र सिंह, दिवाकर झा, अनुमान कुमार, भोला चौधरी, मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन

  • ’वार्ड संख्या 20 व 23 के मध्य स्थित इस्लामपुर पथ एवं नाला
  • ’वार्ड 28 स्थित दामुचक प्रोफेसर कॉलोनी पथ एवं नाला
  • ’वार्ड 28 स्थित कलमबाग चौक हनुमान मंदिर से दामुचक पथ एवं नाला
  • ’वार्ड 29 स्थित चतुभरुज ठाकुर मार्ग पथ एवं नाला
  • ’वार्ड 30 स्थित जेनिथ पेट्रोल पंप के बगल से दुर्गा स्थान तक पथ व नाला
  • ’वार्ड 32 स्थित न्यू कॉलोनी पोखरिया पीर मोहल्ले में पथ एवं नाला
  • ’वार्ड 33 स्थित लोहार टोला से धनुषर टोल तक पथ एवं नाला
  • ’वार्ड 36 स्थित मदनानी लेन
  • ’वार्ड 36 स्थित मिठनपुरा चंद्रपुरी लेन में पथ एवं नाला

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD