मुजफ्फरपुर : अगर सड़क से जुड़ी समस्याएं कहने बैठें, तो दिन समाप्त अवश्य हो जाए, लेकिन समस्याएं खत्म होने का नाम न लें। उसपर से अगर दुकान सड़क के किनारे हो, तो दुकानकार सड़कों पर भी अधिपत्य समझने लगते हैं। समान सड़क पर रखने से होनेवाली परेशानी को जनता अपना भाग्य और सरकार को कोश कर आगे बढ जाते है, लेकिन नगर – निगम ने दुकानदारों की मनमाने अतिक्रमणता संजीदगी से कारवाई की। नगर। – निगम ने कुछ दुकानदारों को चलान किया, तो कुछ को चेतावनी देकर सड़क खाली करवाने को कहा।

आज नगर निगम द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कारवाई की गई। निगम द्वारा सड़क के किनारे बालू गिट्टी रखने वाले लोगों के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए लकड़ी ढाही सड़क पर बालू गिट्टी को रखकर बेचने वाले दुकानदार के विरुद्ध जुर्माना की गई।

नियमों का सख्ती से पालन कराने हेतु 4 दुकानदारों को ₹5000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया तथा सड़क पर रखी सामग्री को 24 घंटे के अंदर हटाने का निर्देश दिया गया। इस प्रकार आज नगर निगम द्वारा दोषी के विरुद्ध कुल ₹20000 जुर्माने की वसूली की गई,यह कार्रवाई पूरे शहर में लगातार चलाई जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD