सदर अस्पताल में कांटी से आई एक संक्रमित महिला का प्रसव कराया गया। सुरक्षित प्रसव के बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है। कांटी पीएचसी से रेफर हो कर महिला सदर अस्पताल आयी थी। कांटी के कलवारी ग्राम की महिला प्रसव पीड़ा के बाद उसको परिजन स्थानीय पीएचसी में ले गए। वहां जाने के बाद कोविड जांच में संक्रमित पाई गई। वहां से बेहतर देखभाल के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया।

वहां के अस्पताल प्रबंधक ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में कार्यरत केयर इंडिया के प्रबंधक सैयद नसीरूल होदा को दी। सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष की प्रभारी एएनएम तनुजा कुमार व रूक्मिणी पीपीई किट पहनकर प्रसव कराया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे का वजन 2395 ग्राम है। बच्चा समय से पहले ही जन्म ले लिया है।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD