सदर अस्पताल टीकाकरण केंद्र पर शुक्रवार को टीका लगाने के दौरान फोटो खींचने से रोकने पर एएनएम से बदसलूकी की गई। जिसके बाद एएनएम ने टीका लगाने का काम बंद कर दिया। इसके कारण अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना दोपहर 12 बजे की है।
टीकाकरण बंद होने पर लाइन में खड़े लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। तब तक करीब घंटे टीकाकरण रुका रहा। एएनएम ने कहा कि शनिवार से स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की तो टीका लगाने का काम नहीं करेगी।
एएनएम सोनाली ने बताया कि सिमरन शिखा नामक एक महिला अपने पति के साथ टीका लेने आई थी। टीकाकरण के दौरान उसका पति फोटो लेने व वीडियो बनाने लगा। रोकने पर पति-पत्नी गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। शोर सुन कर टीकाकरण कर रहीं अन्य एएनएम मौके पर पहुंचीं।
दोनों को केंद्र से बाहर किया। एएनएम ने विरोध में टीकाकरण रोक दिया। टीकाकरण बंद होने की जानकारी मिलने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने फोन पर आश्वासन दिया कि सुरक्षा मिलेगी, टीकाकरण नहीं रोकें। तब करीब एक घंटा बाद टीकाकरण शुरू हुआ।
Input: dainik bhaskar