सब्जी मंडियों में लोग शारीरिक दूरी का पालन करना भूल जा रहे हैं। कई लोग बिना मास्क भी खरीदारी के लिए सड़क पर निकल जा रहे। उनको तनिक भी कोरोना संक्रमण से डर नहीं लग रहा। सब्जी दुकानदार सुबह छह बजे ही विभिन्न मंडियों में पहुंच जाते हैं। ग्राहक भी कमोवेश उसी वक्त से पहुंचने लगते हैं। अघोरिया बाजार सब्जी मंडी के ठीकेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह में थोड़ी भीड़ रहती है, लेकिन लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए बताया जा रहा है।

यह समझदारी उनको खुद होनी चाहिए ताकि अपने और दूसरे के लिए भी अच्छा हो। कटही पुल सब्जी मंडी का भी उसी तरीके का हाल है। कटही पुल सब्जी मंडी और घिरनी पोखर सब्जी मंडी में बीच के रास्ते काफी संकीर्ण हैं। दोनों तरफ सब्जी वाले को बैठने पर आने-जाने का रास्ता ही नहीं बचता। आने-जाने के दौरान लोग आपस में टकराते रहते हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।

कटरी सब्जी मंडी के ठीकेदार श्याम पटेल ने कहा कि बारिश में जलजमाव के कारण कई जगहों पर कीचड़ हो गया है। इसके कारण रास्ता पहले से भी संकीर्ण हो गया है। ऐसे में लोग शारीरिक दूरी नहीं बना सके। यदि इसमें ईंट सोङ्क्षलग हो जाए या कंक्रीट डाल दिया जाए तो रास्ता चौड़ा हो जाएगा।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD