कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचा रखा है. भारत में इस वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन लगा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है. बिहार सरकार इस वायरस से लड़ने की पूरी तैयारी में है. वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को लेटर लिखकर अपील की है कि सभी  विधानसभा और विधानपरिषद सदस्यों के मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना कोष (2019-20, 2020-21) में से एक करोड़ रुपए की राशि तत्काल संबंधित जिलाधिकारियों को निर्गत किया जाये.

बिहार में कोरोना के संक्रमित मरीजों के मिलने से सरकार लगातार बैठकें कर रही है. आरजेडी नेता तेजसी यादव ने सीएम नीतीश ट्विटर के जरिये यह पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि “कोरोना वायरस की भयावह और आपात स्थिति को देखते हुए माननीय विधानसभा और विधानपरिषद सदस्यों के मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना कोष (2019-20, 2020-21) में से एक करोड़ रुपए की राशि तत्काल संबंधित ज़िला अधिकारियों को तत्काल निर्गत किया जाए ताकि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए ज़िलाधिकारियों द्वारा मास्क, हैंड सेनिटाइज़र, दवा, टेस्टिंग किट, रोगी वाहन, जाँच-उपचार अथवा अन्य अतिआवश्यक सामग्री यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जा सके.”

तेजस्वी ने आम लोगों की मदद को लेकर यह पत्र लिखा है. कोरोना से बचने के लिए जो जरूरी और आवश्यक चीजें हैं, वो लोगों तक मुहैया कराने के लिए तेजस्वी ने यह बड़ी अपील की है. बता दें कि बिहार के कई सांसदों ने यह कदम पहले ही उठाया है. जिसमें जमुई के सांसद और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी शामिल हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजद पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में ढाई लाख रुपये और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने इसी कोष में अपनी एक महीने की सैलरी देने का एलान किया है.

Input:First BIhar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD