मुजफ्फरपुर : रेलवे ने 200 किमी दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत पूर्व-मध्य रेलवे की पैसेंजर व डीएमयू मिलाकर 30 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है। समस्तीपुर से सिवान के बीच अब पैसेंजर के बदले एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। एक जुलाई से इन ट्रेनों के चलने की उम्मीद है।
नई व्यवस्था के तहत मुजफ्फरपुर से सोनपुर, नरकटियागंज, मोतिहारी, बेतिया व अन्य जगहों के लिए पैसेंजर ट्रेनों के चलने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि इनकी दूरी दो सौ किमी नहीं हो रही है। रेलवे बोर्ड ने इसकी सूची जारी करते पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को इसे शीघ्र लागू कराने का आदेश दिया है। मुख्यालय से सोनपुर व समस्तीपुर मंडल के अधिकारी को सूचना दी गई है। सोनपुर मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व-मध्य रेलवे की 10 पैसेंजर, 20 ईएमयू व डीएमयू को एक्सप्रेस बनाया गया है।
Input : Dainik Jagran