भारत और चीन में गलवान घाटी पर बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा (Indian Bans 59 Chinese Apps) दिया है. इसमें टिकटॉक (TikTok Apps) और यूसी ब्राउजर (UC Browser) जैसे ऐप्स शामिल हैं. केंद्र सरकार ने यह कदम एक ऐसे समय पर उठाया है गलवानी घाटी (Galwan Valley) पर सीमा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 15 जून को सीमा विवाद में बिहार रेजीमेंट में 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 70 जवानों को गंभीर चोट लगी थी.
#AD
#AD
इस फैसले पर सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमारे पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ये ऐप्स कुछ ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं जो भारत की रक्षा, सुरक्षा और पब्लिक की संप्रुभता और अखंडता के लिए हानिकारक है.’
Government bans 59 mostly Chinese mobile apps, including TikTok, terming them prejudicial to sovereignty, integrity, defence of India
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2020
इन चीनी ऐप्स को भारत में किया गया बैन
1. टिकटॉक
2. शेयरइट
3. Kwai
4. यूसी ब्राउजर
5. Baidu map
6. शीन
7. क्लैश ऑफ किंग्स
8. डी यू बैटरी सेवर
9. हेलो
10. लाइक
11. यूकैम मेकअप
12. Mi Community
13. सीएम ब्राउजर्स
14. वायरस क्लीनर
15. APUS Browser
16. ROMWE
17. क्लब फैक्टरी
18. न्यूजडॉग
19. ब्यूट्री प्लस
20. वीचैट
21. यूसी न्यूज़
22. QQ Mail
23. वीबो
24. ज़ेन्डर
25. QQ Music
26. QQ Newsfeed
27. बिगो लाइव
28. सेल्फीसिटी
29. मेल मास्टर
30. पैरेलल स्पेस
31. Mi Video Call — Xiaomi
32. WeSync
33. ईएस फाइल एक्सप्लोरर
34. वीवा वीडियो
35. Meitu
36. वीगो वीडियो
37. न्यू वीडियो स्टेटस
38. डीयू रिकॉर्डर
39. वॉल्ट हाइड
40. कैशे क्लीन
41. डीयू क्लीनर
42. डीयू ब्राउजर
43. Hago Play With New Friends
44. कैमस्कैनर
45. क्लीन मास्टर
46. वंडर कैमरा
47. फोटो वंडर
48. QQ Player
49. वी मीट
50. स्वीट सेल्फी
51. बैदु ट्रांसलेट
52. वीमेट
53. QQ International
54. QQ Security Center
55. QQ Launcher
56. यू वीडियो
57. V fly Status Video
58. मोबाइल लीजेन्ड्स
59. डीयू प्राइवेसी
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप मुजफ्फरपुर नाउ पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ मुजफ्फरपुर नाउ पर…