बिहार पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही बिहार में एक लेटर को लेकर सियासत गर्म हो गई है. बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग ने बिहार के तमाम जिला अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है जिसमें पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए निविदा मंगाने का आग्रह किया है. लेकिन इसी लेटर के बाद विरोधी पार्टियों ने लेटर की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है. वहीं, इस पर सत्ताधारी दल ने भी पलटवार किया है जबकि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने उल्टे विरोधी पार्टियों से ही सवाल पूछ डाला है.
दरअसल यह महज संयोग ही है कि जैसे ही विहार में पंचायत चुनाव की घोषणा हुई ये लेटर चर्चा में आ गया. बता दें कि बिहार सरकार ने यह वादा किया है कि चुनाव से पहले 20 हजार करोड़ खर्च कर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इस घोषणा के बाद विपक्ष एक बार फिर से सरकार पर हमलावर हो गया है. आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार ने कहा है कि चुनाव के समय इस वादे से पंचायत चुनाव पर राजनीतिक प्रभाव पड़ेगा, लिहाजा चुनाव आयोग तक इसकी शिकायत की जाएगी.
आरजेडी ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछली बार भी स्ट्रीट लाइट लगाने की बात की गई जो पंचायत स्तर में भ्रष्टाचार में खत्म हो गया. बता दें कि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि फिलहाल जहां भी लाइटें लगी हैं सबके बल्ब 12 वाट के हैं. गांवों में बिजली के पोल में ही बल्ब लगाने हैं. ऐसे में 12 वाट के बल्ब से उतनी ऊंचाई से अच्छी रोशनी नहीं होगी. इसलिए अब 20 वाट का बल्ब लगाने का निर्णय लिया गया है.
सम्राट चौधरी के इसी बयान के बाद आरजेडी ने निशाना साधा है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है. आरोप पंचायती राज मंत्री पर लगाया है तो पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से जब हमने इस पत्र को दिखा कर सवाल पूछा तो उन्होंने भी लेटर को दिखाकर विरोधियों से उल्टे सवाल पूछ डाला.
बहरहाल मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना के तहत हर पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बनाई है उसी कड़ी में ये लगाने की प्रक्रिया को हरी झंडी मिली है बिहार में ८३०० पंचायत है और हर पंचायत में दस दस स्ट्रीट लाइट लगनी है जिसकी लागत करोड़ों में आएगी और लगाने की ज़िम्मेवारी एजेंसियों पर होगी और मुखिया जी इसकी निगरानी करेंगे , लेकिन फ़िलहाल तो सोलर स्ट्रीट लाइट लगी भी नही है लेकिन सियासत शुरू हो गई है.
Source : News18