मुजफ्फरपुर : जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को लेकर बचाव को लेकर सरैयागंज टावर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के पत्र के आलोक में कंटेनमेंट जोन बनाकर सील करने की कवायद शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि मेडिकल टीम द्वारा इलाके के प्रत्येक घर का स्क्रीनिंग कर सैंपल लेकर जांच में भेजा जाएगा। इसके उपरांत फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से एसडीओ पूर्वी को भेजे गए पत्र में सरैयागंज व उसके आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए आग्रह किया गया है। पत्र में कहा गया है इन इलाकों में पॉजिटिव केसों के मामले अधिक है। बता दें कि हर दिन जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे है। सीरिज में मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के पत्र के आलोक में संक्रमण से बचाव को लेकर जिले के आठ जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है।
- प्रत्येक घर में स्क्रीनिंग कर लिए जाएंगे सैंपल
- संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर जिले के आठ स्थानों को पहले से बनाया जा चुका कंटेनमेंट जोन
- स्वास्थ्य विभाग के पत्र के आलोक में प्रशासन ने किया सील