जैतपुर ओपी क्षेत्र के रेपुरा रामपुर बल्ली गांव में प्राचीन ठाकुरबाड़ी से सोमवार की रात चोरों ने गर्भगृह का ताला काट कर श्रीराम, सीता व लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां चाेरी कर ली। मंगलवार की अलस्सुबह पुजारी राजेश्वर पंडित पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था व तीनाें मूर्तियां गायब थीं। सूचना के बाद पहुंची जैतपुर पुलिस ने मामले की छानबीन की।

ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस बाबत स्थानीय राधाकृष्ण सिंह ने थाने में आवेदन दिया है। बताया कि ठाकुरबाड़ी स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है। यह प्राचीन ठाकुरबाड़ी है, इसे पूर्वजों ने स्थापित किया है। कई पीढ़ी से लाेग यहां पर पूजा करते आ रहे हैं। मंदिर कब बना था, इसकी जानकारी किसी काे नहीं है। चोरी गई मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कराेड़ में बताई जा रही है।

2019 में जैन मंदिर से चोरी अष्टधातु की दाे मूर्तियां अब तक नहीं मिलीं

सरैया में दाे दशक पूर्व दोकड़ा ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति, वर्ष 2019 में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मभूमि में बने जैन मंदिर से दो अष्टधातु की प्रतिष्ठित मूर्ति चाेरी हुई थी। लेकिन, अभी तक मूर्तियां बरामद नहीं हो सकी हैं।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD