सरैया प्रखंड के तीनों पंचायतों के सामुदायिक शौचालय 06 यूनिट के बनाएं हैं। बखरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन के अहाते में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया जिसके उद्घाटन के मौके पर पारू विधायक अशोक कुमार सिंह भी उपस्थित थे। उनके द्वारा शौचालय की चाभी लाभुक को देकर इसका उद्घाटन स्वयं लाभुक के द्वारा ही कराया गया तथा लाभुक के द्वारा ही फीता काटा गया।
इसके अतरिक्त सरैया पंचायत के इब्राहिमपुर वार्ड नंबर 9 एवं ग्राम पंचायत चक इब्राहिमपुर के वार्ड नंबर 8 में भी सामुदायिक शौचालय का उद्धाटन किया गया।
मालूम हो कि बिहार में सबसे पहले सरैया प्रखण्ड में ही उक्त तीन सामुदायिक शौचालय का निर्माण के पश्चात उद्घाटन किया गया एवं उसे लाभुकों को समर्पित किया गया। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ने बताया कि जहाँ जल – नल का कनेक्शन नही है वहाँ चापाकल, उसका प्लेटफॉर्म और सोकपिट का निर्माण कराया गया है।