सरैया के जैतपुर ओपी अंतर्गत खैरा में अ’पराधियों ने सड़क निर्माण कंपनी के चालक को गो’लियों से भून दिया। मृ’त चालक हीरालाल बैठा मोतिहारी के लखौरा का मूल निवासी था। गो’लियों की आवाज से कंपनी के कैंप में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे जैतपुर ओपी प्रभारी ने वहां मौजूद अन्य कर्मियों से अ’पराधियों के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि बाइक सवार दो अ’पराधी आए। उनमें से एक ने कैंप के अंदर प्रवेश किया और मुंशी के बारे में पूछा। एक बड़े वाहन के चालक ने जवाब दिया कि मुंशी नहीं है। इसके बाद तैश में आए ब’दमाश ने चालक को ही गोली मार दी। सीने के पास उन्हें गो’ली लगी और मौके पर ही मौ’त हो गई। मुंशी को खोजने के कारण कयास लगाए जा रहे कि लेवी वसूलने आए न’क्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि ओपी प्रभारी ने लेवी मांगने की बात से इन्कार किया। कहा कि इस तरह की कोई शिकायत उनके यहां दर्ज नहीं है।
खाना बना रहे चालक को गोली मार अपराधी फरार
सरैया थाना के खैरा स्थित सड़क निर्माण कंपनी के कैंप पर बुधवार की रात बाइक से पहुंचे अपराधियों ने मुंशी के बारे में पूछा। उस समय मुंशी वहां नहीं था। खाना बना रहे वाहन चालक हीरालाल ने जवाब दिया कि मुंशी नहीं हैं। इसके बाद अपराधी चालक की हत्या कर भाग निकले। भागने के दौरान भी अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की। मामले में सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से बात हुई है।
उन्होंने किसी तरह की रंगदारी व लेवी मांगने की बात से इन्कार किया है। इसलिए फिलहाल इसे आपराधिक घटना मानकर जांच की जा रही है। बता दें कि उक्त कंपनी द्वारा मुजफ्फरपुर- देवरिया मार्ग का चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मोतिहारी लखौरा से हीरालाल के परिजनों के पहुंचने का पुलिस इंतजार कर रही थी। खबर लिखे जाने तक शव वहीं पर पड़ा था। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा। फिर कंपनी के मैनेजर के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि पश्चिमी क्षेत्र में पहले भी लेवी को लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनियों के बेस कैंप को निशाना बनाया जा चुका है। हालांकि इस घटना के पीछे सही कारणों का पता पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा।
Input : Dainik Jagran