मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया में बॉलीवुड की कई हस्तियों को लेकर लोग खासे गुस्से में हैं. इन दिनों जैसे ही कुछ स्टार अपनी वॉल पर कुछ भी शेयर करते हैं वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स उनके ऊपर कूद पड़ते हैं और कई तरह से प्रहार करना शुरू कर देते हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड में भाईजान और दबंग कई नामों से मशहूर सलमान खान का भी नाम है. इन दिनों सोशल मीडिया में उनकी ट्रोलिंग का आलम ये है कि कुछ दिनों पहले उन्हें खुलकर सामने आकर कहना पड़ा कि ये वक्त सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके फैन्स के साथ खड़े होने का है, आरोप प्रत्यारोप का नहीं.
🤣🤣🤣🤣🤣🤣besharam kahike…..
Thik hai sikhlo khet k kaam….abhi to sayed ye hi karna padega…..🥺🥺🥺🥺….😂😂😂😂😂— #JusticeforSushi🦋 (@Nabanit92638494) July 14, 2020
#AD
#AD
लेकिन सलमान की ये अपील भी काम ना आई. अब सलमान कुछ भी शेयर कर रहे हैं तो उस पर जमकर ट्रोलिंग की जा रही है और उन्हें खरीखोटी सुनाई जा रही है. सलमान खान ने आज अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो गीली मिट्टी से लथपथ हैं. आमतौर पर खेत में काम करने दौरान लोग मिट्टी से नहा जाते हैं. सलमान को भी कुछ दिनों पहले अपने फॉर्म हाउस में खेती करते देखा गया था. संभवतः लॉकडाउन में सलमान खान जमकर खेती कर रही हैं. उसी में एक तस्वीर उन्होंने शेयर की है. शेयर करते वक्त उन्होंने लिखा- ‘सभी किसानों का सम्मान.’
Respect to all the farmers . . pic.twitter.com/5kTVcVE7kt
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 14, 2020
इसके बाद लोगों ने कहना शुरू किया कि सलमान खान को किसान बनने का दिखावा नहीं करना चाहिए. क्योंकि वो किसान को मिलने वाला सम्मान नहीं पा सकते. दरअसल सलमान ने कुछ दिनों पहले अपनी किसानी वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘जय जवान, जय किसान’. लेकिन लोग इन सब चीजों को नकारात्मक लेते हुए कह रहे हैं कि सलमान खान ऐसा जानबूझकर अपनी छवि सुधारने के लिए कर रहे हैं. जबकि उनकी असली प्रकृति कुछ और है. लोगों का आरोप है कि सलमान जानबूझकर बॉलीवुड में अपने जान-पहचान के लोगों को बढ़ावा देते हैं जबकि प्रतिभाशाली लोगों की अवहेलना करते हैं.
You rubbed mud in your face but forgot your legs!
Itna Overacting mat kar!@TeamKangna #SushantSinghRajput #KanganaRanaut pic.twitter.com/40Uuwb4rEj— Tandav (@heavensbutcher) July 14, 2020
यह सब तरीका है लोगों का ध्यान हटाने के लिए और सलमान खान को सब का मसीहा साबित करने के लिए इस समय पर जब कोई किसानों की बात नहीं कर रहा है तो सलमान खान की एजेंसियों ने सलमान खान को किसानों की बात कहने के लिए बोला है ताकि लोगों का ध्यान बाकी चीजों से हटकर वाहवाही में लग जाए
— कीटाणु किलर (@KitanuKiller) July 14, 2020
Now criminals are working so hard to show fake humanity and cover their crimes👏👏plz show some humanity for innocent animals and people on footpath and don't get involved with underworld and terrorists. Being inhuman. #1MonthOfInjusticeToSSR
— Akanksha D (@only__facts) July 14, 2020
Yehi difference hn sushant aur criminal salman khan mn..salman show off krta hn…aur Sushnat chupke se madd'd krta tha logo ki ..usne kabhi show off nehi ki #1MonthOfInjusticeToSSR
— Sunshine (@Jupitara15) July 14, 2020
https://twitter.com/Fishlover19/status/1283025011746451457
https://twitter.com/anilbinwal/status/1283028888117862401
Most Buddha actor
— Pooja Tomar (@3c5c70124f824ff) July 14, 2020
Input : News18