जिला समेत पूरे उत्तर बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। गुरुवार से छाए बादल आखिरकार शुक्रवार दाेपहर झमाझम बरस पड़े। मौसम विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न होने से अगले 48 घंटे तक और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान आधा डिग्री कमी के साथ 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री कमी के साथ 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
#AD
#AD
मोतीझील में नाला सफाई को लेकर निगम शुरू से ही दवा करता रहा, फिर भी मोतीझील में पानी लग गया। इससे शुक्रवार को व्यवसाय ठप हो गया। मोतीझील के कारोबारियों ने निगम अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई। कहा, यहां जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा। इससे बार-बार ऐसी स्थिति बनती है।
इसी तरह की शिकायत क्लब रोड के कारोबारियों ने भी की। जलजमाव व गंदगी की समस्या की समीक्षा में एक माह पहले सचिव ने एक सप्ताह के अंदर जेसीबी, बॉब कट व ऑटो टिपर की खरीदारी पका निर्देश दिया था। लेकिन, एक माह बाद भी खरीद नहीं हो सकी।
माड़ीपुर बक्शी कॉलोनी में जलजमाव से परेशानी
इधर, माड़ीपुर बक्शी कॉलोनी में जलजमाव के कारण लोगों काे दिक्कत हाे रही है। लाेग सड़ांध से परेशान हैं। जलजमाव से मोहल्ले में बीमारी फैलने लगी है। इसे लेकर शनिवार को लोगों ने सड़क जाम करने की चेतावनी दी। कहा- निगम से बार-बार शिकायत के बाद भी समस्या समाधान नहीं हुआ। बक्शी व पंजाबी कॉलोनी के लोगों में इसे लेकर आक्रोश है।
कचहरी इलाके में भरा पानी अधिवक्ताओं को परेशानी
क्लब रोड में घुटने से ज्यादा तो मोतीझील इलाके में भी पानी लग गया। कोर्ट परिसर में जलजमाव से अधिवक्ताओं को परेशानी हुई। नाला सफाई की पाेल खुल गई। धर्मशाला चौक, स्टेशन रोड, मोतीझील, कल्याणी, बालूघाट, सिकंदरपुर, मिठनपुरा, क्लब रोड, पंकज मार्केट रोड, राहुल नगर, साकेतपुरी, आनंदपुरी, बीबीगंज व गन्नीपुर आदि में जलजमाव हो गया।
4 दिनों तक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश संभव है। अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री व न्यूनतम 24 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है। 7 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी। -डॉक्टर ए. सत्तार, पूसा कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल अधिकारी.
Source : Dainik Bhaskar