लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप सारण सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. आरजेडी ने सारण सीट से चंद्रिका राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.सारण सीट काफी खास है. इस सीट से लालू यादव और राबड़ी दोनों चुनाव लड़ चुके हैं.गौरतलब है कि पिछले कई दिनों तेजप्रताप परिवार से नाराज चल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही हैं. गुरुवार को तेज प्रताप अपनी पसंद के दो प्रत्याशी घोषित करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई.वहीं शुक्रवार को तेजस्वी ने कहा कि तेज प्रताप सुझाव दे रहे थे, पार्टी सबको सुझाव देने का अधिकार है.बता दें कि शुक्रवार को महागठबंधन ने सीटों के बंटवारे और अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने नामों की घोषणा की.
Input : News 18