बिहार सरकार द्वारा मुरौल प्रखंड के पिलखी में निर्मित “रामदुलारी मिठुलाल चौधरी अस्पताल” का उपयोग विशेष कोविड केअर अस्पताल के रूप में करने को सांसद अजय निषाद की पहल।
मुज़फ्फरपुर के मुरौल प्रखण्ड अंतर्गत पिलखी में “रामदुलारी मिठुलाल चौधरी” अस्पताल का निर्माण बिहार सरकार द्वारा 4 वर्ष पूर्व कराया जा चुका है। भवन पूर्णतः बनकर तैयार है। विदित हो कि बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव श्री अशोक कुमार सिंह के पहल पर इस अस्पताल का निर्माण हुआ है। भगौलिक दृष्टि से इस अस्पताल के चालू होने से कई प्रखण्ड के लोगो को लाभ होगा। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण अस्पतालों में बेड के लिए मारा मारी है जनता परेशान है।
ऐसे समय मे इस अस्पताल को अविलम्ब चालू करने के लिए सांसद अजय निषाद ने मुख्य सचिव को पत्र लिख “रामदुलारी मिठुलाल चौधरी” अस्पताल, पिलखी को तुरंत चालू करने की माँग की है।