काेराेना से जंग में वैशाली सांसद वीणा देवी ने सांसद निधि से 1 कराेड़ व औराई विधायक सुरेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास याेजना मद से 25 लाख रुपए देने की अनुशंसा की है। औराई विधायक ने मुख्यमंत्री राहत काेष में भी एक माह का वेतन देने की घाेषणा की है। दाेनाें ने उक्त राशि मरीजाें के इलाज-राेकथाम में इस्तेमाल हाेनेवाले मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनर, टेस्टिंग किट, साबुन, हैंड ग्लव्स इत्यादि की खरीद के लिए दिए हैं। दाेनाें जनप्रतिनिधियाें ने बुधवार की शाम डीएम व जिला याेजना अधिकारी काे पत्र दिया है। सांसद वीणा देवी ने अपने संसदीय क्षेत्र व औराई विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्राें पर आवश्यक उपकरण खरीदने का अनुराेध किया है। सांसद ने कहा कि अभी लोगों को खुद सुरक्षित रहने की जरूरत है। औराई विधायक ने दूसरे देश एवं बिहार के बाहर से आए ए लाेगाें से अपील की है कि वह अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद 14 दिनाें तक लाेगाें से दूरी बनाकर रखें।