सांसद व एमएलसी के नाम पर दो हजार बोरा सीमेंट गबन करने के आरोप में दो दुकानदारों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया है। बेला थाने की पुलिस ने पुरानी बाजार से कारोबारी गौतम कुमार व संतोष कुमार को दबोचा। शनिवार को दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता मो. परवेज छापेमारी की भनक लगने पर फरार हो गया।

बीते एक सितंबर को सीतामढ़ी के परिहार चौक निवासी सीमेंट-छड़ कारोबारी इंद्रकांत झा ने बेला थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि सांसद व एमएलसी के नाम पर 24 जून 2020 को कॉल कर उनके साथ जालसाजी की गई। आरोपितों ने दो हजार बोरा सीमेंट नारायणपुर स्थित कंपनी के गोदाम से उठाकर अलग-अलग खुदरा दुकानदार को बेच दिया था। तय समय के अंदर जब कारोबारी इंद्रकांत झा को पेमेंट नहीं पहुंचा तो उन्होंने छानबीन शुरू की। तब ठगी की जानकारी हुई। बता दें कि बेला थाने के तत्कालीन थानेदार रमेश मिश्रा ने घटना के बाद पुरानी बाजार में छापेमारी करके 300 बोरा सीमेंट बरामद किया था।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD