नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Aiims) मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराए गए. बता दें शाह बीते दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे और हाल ही में ठीक होकर घर लौटे हैं. बताया गया कि गृह मंत्री इससे पहले होम आइसोलेशन में थे और फिर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया.
#AD
#AD
बता दें कोविड-19 का इलाज करा रहे केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी जांच रिपोर्ट नकारात्मक आयी है. 55 वर्षीय शाह ने यह भी कहा था कि डॉक्टरों की सलाह पर वह अगले कुछ दिनों तक घर में पृथक-वास में रहेंगे.
Union home minister #AmitShah admitted to AIIMS after breathing difficulties.
— TOI Delhi (@TOIDelhi) August 18, 2020
2 अगस्त को पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने ट्वीट किया था, ‘आज मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मुझे और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टरों की सलाह पर मैं अभी कुछ और दिनों तक घर में पृथक-वास में रहूंगा.’
शाह ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी धन्यवाद दिया. वह इसी अस्पताल में भर्ती थे. शाह ने दो अगस्त को खुद ट्विटर पर बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)