किसी ने कहा है, प्यार किया नहीं जाता, हो जाता है। जिले के मनियारी थाना क्षेत्र निवासी राजन सहनी के संदर्भ में तो यह बात बिल्कुल ही सही दिख रही है। वरना शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के बाद भी क्या जरूरत थी इस पचड़े में पड़ने की। अच्छा खासा काम और खुशहाल जीवन था। साइकिल से पढ़ाई करने जाने वाली छात्रा से नजर ऐसी उलझी कि अब जेल ही जाना पड़ गया। बदनामी और घरवालों की परेशानी के बारे में तो चर्चा करना ही बेकार होगा।
मनियारी थाना में मामला दर्ज करा दिया
दरअसल, मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी राजन सहनी पेश से ठेकेदार हैं। घर बनाने का ठेका लेते हैं। काम बेहतर चलता है। क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने की वजह से कभी बैठना नहीं पड़ता है। इसी काम के सिलसिले में आते-जाते हुए एक छात्रा से उनकी नजर उलझ गई। वह अक्सर उन्हेें साइकिल से पढ़ने के लिए जाते हुए मिल जाती। भैया, नजर ऐसी उलझी कि दिल ही हार बैठे। कुछ दिनों तक केवल एक-दूसरे को देखने और मुस्कुरा देने का सिलसिला चला, लेकिन बाद में दोनों को एक-दूसरे का इंतजार रहने लगा। फिर बात हुई, नंबर का अदान-प्रदान हुआ। शुरू में दोस्त बनने की बात से शुरू हुई बातचीत कब प्यार में बदल गई, किसी को भी पता नहीं चला। बात पूरी जिंदगी साथ रहने और शादी करने तक पहुंच गई। अब कोई पिता शादीशुदा मर्द से अपनी बेटी की शादी को कर नहीं देगा। इसलिए तय यह हुआ कि लड़की घर से भाग जाएगी और बाद में शादी कर राजन दोनों पत्नी को एक साथ ही रखेगा। तय योजना के अनुसार छात्रा अपने घर से भागकर राजन के पास आ गई। इस बीच छात्रा के स्वजनों ने मनियारी थाना में मामला दर्ज करा दिया।
उस समय से पुलिस दोनों का तलाश रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि छात्रा आरोपित के घर पर है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित के घर छापेमारी कर छात्रा को बरामद कर लिया। आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रंजीत ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से पांच साल से प्रेम करते हैं। शादी करना चाह रहे थे। इसलिए घर से भाग गए। पर्व मनाने के लिए घर आए थे। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं छात्रा का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)