29 अगस्त को खेल दिवस पर जिले कई खेल विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संस्था युग सृजन ने खेल पुरस्कारों की सूची जारी की है।

इनमें स्कूल फुटबॉल नेशनल खेल चुकी श्यामा रानी, वर्ल्ड यूथ कैडेट चेस चैम्पिनशिप में भाग लेने वाली मरियम फातिमा, नेशनल बैडमिंटन में कैंप कर चुके अमृत राज, वुशू के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट कुमार आनंद, रणजी खिलाड़ी विकास रंजन, केवी नेशनल टेटे चैम्पियन कुनैन फातमा, ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी लॉन टेनिस चैम्पियन प्रियम कुमारी व नेशनल सीनियर सब-जूनियर व जूनियर नेशनल हॉकी टूर्नामेंट खेल चुके सौरव कुमार को मुजफ्फरपुर खेल रत्न अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।

शहर के जवाहरलाल रोड स्थित नॉर्थ बिहार चैम्बर कॉमर्स सभागार में समारोह का आायोजन कर इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा गोलकीपर फुटबॉल कोच विनोद चौधरी, लॉन टेनिस कोज मो. आरिफ व एथलेटिक्स कोच संतोष कुमार को महर्षि परशुराम अवार्ड, जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार एवं नेशनल कराटे कोच ई. राहुल श्रीवास्तव को शहीद खुदीराम बोस अवार्ड, जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अखिलेश कुमार को सरदार पटेल अवार्ड, मुखर्जी सेमिनरी हाईस्कूल (हॉकी), उ.वि.केशोपुर सकरा (फुटबॉल), बिहार अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक, एकलव्य हॉकी टीम, एमडीडीएम कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, सेंटर जेवियर्स जूनियर व सीनियर स्कूल व जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल को महर्षि दयानंद सरस्वती अवार्ड के लिए चुना गया है।

इस बार भीष्म पितामह अवार्ड गोपालचन्द्र राय (फुटबॉल), मो. शर्फुद्दीन उर्फ मुन्ना (फुटबॉल), त्रिलोकी साहू (टेबल टेनिस) व पुनीत कुमार (शतरंज) को मिलेगा। वहीं एमडीडीएम कॉलेज की डॉ. शकिला अजीम, मुखिया दिनेश पुष्पम, अभय कुमार,निशांत राज,बालमुकुंद, दिलमोहन झा, शिखा शाही, अश्वनी अगम्य, सन्नी कुमार वर्मा, रवि कुमार एवं डॉ. रामाशंकर द्विवेदी को सुरेश अचल विशिष्ट अवार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न खेलों में राज्य व नेशनल स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भी सम्मानित किए जाएंगे।

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD