सावन की तीसरी साेमवारी पर बाबा गरीबनाथ का महाशृंगार मौसमी फलों से किया जाएगा। हालांकि, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रहेगा। केवल पुजारी ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना, अभिषेक व महाशृंगार करेंगे। माखन साह चौक, छाता बाजार व सुधा डेयरी की ओर से आने बाले रास्ते पर भी बैरिकेडिंग कर बंद कर दी गई है।
यह सोमवार की शाम तक बंद रहेगा। इस दौरान प्रशासन के साथ सेवादल के भी सैकड़ों सदस्य मंदिर के आसपास तैनात रहेंगे, ताकि मंदिर के समीप भीड़ नहीं लगाई जा सके।
मंदिर से जुड़े पुजारी ही बाबा की पूजा व महाशृंगार करेंगे। प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने बताया, मंदिर के पट सरकारी नियम के अनुसार पहले से ही बंद है। इसके अलावा मंदिर के बाहर सड़क पर भी बैरिकेडिंग कर दी गई है। मंदिर में केवल मंदिर से जुड़े पुजारी की पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिर के आसपास की फूल-माला एवं प्रसाद की दुकानें भी बंद रहेंगी। इसके अलावा मंदिर की ओर से जारी एप पर श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर सकते हैं।
Input: Dainik bhaskar