RANCHI: सावन में भले ही श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जल नहीं चढ़ा सकते हो, लेकिन वह सावन में भगवान का ऑनलाइन दर्शन जरूर कर सकते हैं. इसको लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिया है.
मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की. कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद झारखंड सरकार के पक्ष को सुना. यह माना की कोरोना संकट के बीच इतने बड़े मेले का आयोजन करना संभव नहीं है. लेकिन याचिका दायर करने वाले के आग्रह पर कोर्ट ने वैष्णो देवी और बालाजी की तर्ज पर ऑनलाइन दर्शन को लेकर आदेश दे दिया.
कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि सावन में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के ऑनलाइन दर्जन की व्यवस्था करें. जिससे भक्त घर बैठे भी सावन में बाबा का दर्शन कर सके. बता दें कि कोरोना संकट के बीच झारखंड सरकार इस बार सावन मेले पर रोक लगा दिया है. सावन में देवघर लाखों लोग बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाने के लिए पैदल ही जाते हैं.
Input : First Bihar