मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सावन से ऑनलाइन चढ़ावा शुरू हो जाएगा। श्री गरीबनाथ धार्मिक न्यास समिति के उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि तिरुपति बालाजी , काशी विश्वनाथ और मां वैष्णो देवी की तर्ज पर श्रद्धालुओं को अब सुविधा दी जायेगी। बैंक अकाउंट गरीबनाथ मंदिर की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाएगा ताकि श्रद्धालु को ऑनलाइन सुविधा आसानी से उपलब्ध हो।
आईसीआईसी बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल राज ने कहा कि 21 जून को मंदिर कमेटी की बैठक में बैंक सुविधा देने का निर्णय लिया गया था। बैंक की तरफ से जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मंदिर में बैंक सुविधा शुरू हो जायगी।
डिजिटल सुविधा के लिए बैंककर्मियों की मंदिर परिसर में दो शिफ्ट में तैनाती की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह छह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगी। जबकि दूसरी शिफ्ट में दो बजे दिन से रात के नौ बजे तक रहेगी। रविवार व छुट्टी के दिन में भी बैंककर्मी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बैंककर्मी प्रतिदिन का हिसाब मंदिर के मेल आईडी पर ऑनलाइन देंगे।
एसडीओ पूर्वी सह श्री गरीबनाथ धार्मिक न्यास समिति के उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि सावन में गरीबनाथ मंदिर में डिजिटल चढ़ावा की सुविधा शुरू हो जायेगी। श्रद्धालु सुबह 6 से रात के 9 बजे तक डिजिटल चढ़ावा चढ़ा सकते हैं। श्रद्धालु यूपीआई, स्कैन, ईपॉस, डेबिट व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल दान करने के लिए कर सकेंगे। साथ ही मुंडन, सत्यनारायण पूजन, रुद्राभिषेक व निबंधन में भी ऑनलाइन शुल्क लागू रहेगा। साथ ही मंदिर में दान पात्र का विकल्प भी रहेगा।