मुज़फ़्फ़रपुर जिले के ही साहेबगंज थाना पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर साहेबगंज पुलिस के टीम ने अपने थाना क्षेत्र के धनैया सुभानपुर चौर में छापेमारी कर 1 ट्रक अ/वैध विदेशी श/राब को किया जप्त। वहीं छा’पेमारी की भनक लगते ही श’राब कारोबारी पुलिस के पहुंचने से पहले भागने में सफल रहे। वही इस मामले में साहिबगंज थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की धनैया सुभानपुर चौर में शराब की आपूर्ति की जारही है। उसके बाद छापेमारी कर एक ट्रक पर लदी अ’वैध विदेशी श’राब को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया गया है। इसी दौरान कारोबारी भागने मे सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद किया गया श/राब 246 कार्टन है। वही मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी का पता लगाने में जुट हुए हैं।
#AD
#AD